ADVERTISEMENT
महराजगंज जिले में निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में छात्रा से कथित तौर पर छेड़खानी करना तीन शोहदे किस्म के युवकों को महंगा पड़ गया.
छेड़खानी से तंग आकर खुद छात्रा ने चप्पलों से मनचलों की पिटाई कर दी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
दरअसल, छात्रा कॉलेज से अपने घर जा रही थी. इस बीच रास्ते में तीन युवक छात्रा से कथित तौर पर छेड़खानी करने लगे.
छात्रा ने कथित छेड़खानी का विरोध कर शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के लोगो ने तीनों मनचलों को पकड़ लिया.
इसके बाद छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए कथित तौर पर छेड़खानी करने वाले युवकों की चप्पलों से पिटाई कर दी.
ADVERTISEMENT