ADVERTISEMENT
महराजगंज सदर सीट से विधायक जयमंगल कन्नौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को महिलाओं ने कीचड़ से नहला दिया.
अचानक पड़े कीचड़ से दोनों लोग घबरा गए. फिर महिलाओं ने बताया कि उन्होंने बारिश के लिए टोटका किया है.
महिलाओं का कहना है कि प्राचीन समय में राजा-महाराजाओं को कीचड़ में नहलाकर ये टोटका किया जाता था.
टोटका करने के पीछे वजह ये है कि इलाके में बारिश हो जाए.
ऐसा कहा जा रहा है कि यहां लोग बारिश नहीं होने, गर्मी और उमस से काफी परेशान हैं.
महराजगंज: विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष को महिलाओं ने कीचड़ में नहलाया, सामने आई ये वजह
ADVERTISEMENT