ADVERTISEMENT
13-14 दिसंबर की रात को पीएम नरेंद्र मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा किया.
पीएम बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पहुंचे और उन्होंने स्टेशन पर हुए विकास कार्य का जायजा लिया.
बता दें कि इस स्टेशन का नाम मंडुआडीह था, जिसे इसी साल जुलाई महीने में बदलकर बनारस रखा गया.
इस स्टेशन को यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर वर्ल्ड क्लास की श्रेणी में विकसित किया गया है. यहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने की कोशिश की गई हैं.
पहले इस स्टेशन पर महज तीन प्लेटफॉर्म हुआ करते थे, लेकिन वर्तमान समय में यहां पर कुल आठ प्लेटफार्म हैं.
इस स्टेशन पर एक वेटिंग हाल भी बनाया गया है. जिसकी क्षमता 161 यात्रियों के बैठने की है. साथ ही 108 सीट का अपर क्लास वेटिंग हॉल भी है.
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इस स्टेशन को विकसित करने के लिए पिछले 6 सालों में तकरीबन 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने इस रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाने के पीछे का कारण बताया.
ADVERTISEMENT