ADVERTISEMENT
लखनऊ की 16 वर्षीय मिथिका द्विवेदी ने इन दिनों इंस्टाग्राम पर अपने हुनर का तहलका मचा रखा है.
@the_sound_blaze नामक हैंडल से इंस्टाग्राम पर मौजूद मिथिका के 1.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
मिथिका को इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और डायरेक्टर अनुराग कश्यप फॉलो करते हैं.
लखनवी अंदाज में अपनी बात से लोगों को हंसाने वाली मिथिका लोयोला इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं.
मिथिका कहती हैं कि जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर पहली रील बनाई थी तब उन्हें नहीं पता था कि वह इतना फेमस हो जाएंगी.
उन्होंने बताया कि वह 6-7 साल की उम्र से क्लासिकल सिंगिंग और डांस कर रही हैं.
मिथिका के मुताबिक, उन्हें मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करनी है.
बकौल मिथिका, “बॉलीवुड के अनुराग कश्यप, अरबाज खान समेत और भी लोगों ने कहा कि मैं नैचुरल हूं.”
रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव
ADVERTISEMENT