ADVERTISEMENT
यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की बुधवार को दिल्ली स्थित एक जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान तबीयत बिगड़ गई.
इसके बाद आनन-फानन में श्रीवास्तव को उनके गिम ट्रेनर ने AIIMS में भर्ती कराया.
राजू श्रीवास्तव के PRO अजीत सक्सेना ने पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया है.
खबर के अनुसार, श्रीवास्तव ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहे थे और इस दौरान उन्हें सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़े.
सक्सेना ने डॉक्टरों के हवाले से बताया कि राजू श्रीवास्तव की पल्स वापस आ गई है और उनकी सेहत में सुधार है.
सूत्रों के अनुसार, AIIMS में श्रीवास्तव को 2 बार CPR दिया गया था, जिसके बाद उनकी हालत सामान्य हो सकी.
सक्सेना ने बताया कि राजू श्रीवास्तव कई दिनों से दिल्ली में रुके हुए थे और उनकी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात होनी थी.
सक्सेना ने राजू श्रीवास्तव के चाहने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना करें.
ADVERTISEMENT