सहारनपुर: पूर्व MLC हाजी इकबाल के 3 मकानों पर चला ‘बाबा का बुल्डोजर’, ये वजह आई सामने

अनिल भारद्वाज

• 10:35 AM • 04 Jul 2022

सहारनपुर में पूर्व एमएलसी और खनन कारोबारी हाजी इकबाल पर पुलिस-प्रशासन का कड़ा शिकंजा लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को जिला प्रशासन ने…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

सहारनपुर में पूर्व एमएलसी और खनन कारोबारी हाजी इकबाल पर पुलिस-प्रशासन का कड़ा शिकंजा लगातार जारी है.

इसी कड़ी में सोमवार को जिला प्रशासन ने हाजी इकबाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की.

बता दें कि हाजी इकबाल के सहारनपुर स्थित 3 मकानों पर बुल्डोजर से कार्रवाई की गई है.

एडीएम वित्त ने बताया, “हाजी इकबाल का एक मकान ऐसा है जिसका नक्शा पास नहीं है और दो मकान ऐसे हैं जिनका नक्शा पास तो है, मगर उन्हें अतिरिक्त बना लिया गया है.”

उन्होंने बताया कि सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा हाजी इकबाल को नोटिस दिया गया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया.

    follow whatsapp