सहारनपुर: जुमे की नमाज के बाद हिंसा में शामिल दो उपद्रवियों के घर पर चला बुल्डोजर

अनिल भारद्वाज

• 01:11 PM • 11 Jun 2022

सहारनपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन में जिला प्रशासन सख्ती से उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रहा है. पुलिस ने…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

सहारनपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन में जिला प्रशासन सख्ती से उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रहा है.

पुलिस ने नमाज के बाद उपद्रव में शामिल पकड़े गए दो प्रदर्शनकारियों के बिना नक़्शे के बने घर के बाहर निकले छज्जे और गेट पर बुल्डोजर चलवाकर तुड़वाया.

एक आरोपी खाताखेड़ी का रहने वाला अब्दुल वाकिर है, जबकि दूसरा मुजम्मिल है जो कि 62 फूटा रोड का रहने वाला है.

SP सिटी राजेश कुमार ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बयान जारी कर बताया कि सहारनपुर में अभी तक उपद्रव करने के मामले में 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

नमाज के बाद कुछ लोगों ने हाथों मे तख्तियां लेकर नारेबाजी की थी. पुलिस ने बताया था कि नेहरू बाजार इलाके में कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था.

    follow whatsapp