शहरी रोजगार गारंटी, 5 लाख किसान सहायक, कृषि वानिकी में 10 लाख नौकरी, जानें SP के बड़े वादे

यूपी तक

• 12:51 PM • 08 Feb 2022

समाजवादी पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में नौकरियों के लिए बड़े वादे किए. मनरेगा की तर्ज में शहरों में शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम का वादा. हेल्थकेयर,…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

समाजवादी पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में नौकरियों के लिए बड़े वादे किए. मनरेगा की तर्ज में शहरों में शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम का वादा.

हेल्थकेयर, एजुकेशन, यूपी पुलिस की सभी रिक्तियों को भरने का वादा. पुलिस बल में महिलाओं की भर्ती के लिए विशेष अभियान, वूमन पुलिस यूनिट का वादा.

पर्यावरण मित्र और सारस मित्र योजना के अंतर्गत किसानों और स्थानीय निवसियों को मासिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

स्मार्ट किसान सहायक योजना के तहत 5 लाख ग्रामीण युवाओं के प्रशिक्षण और नियोजन का वादा. कृषि वानिकी नीति लाकर 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में वन व वृक्षारोपण से 10 लाख नौकरियों का सृजन.

नदी मित्र योजना का वादा. इसमें किसानों, स्थानीय समुदायों को मासिक स्टाइपेंस दिया जाएगा.

प्रतियोगी परीक्षाओं में अवसर गंवाने वाले उम्मीदवारों को आयु में दो साल की छूट. रिटायर सैन्य कर्मियों के लिए बाघ/वन्यजीव सुरक्षा बल.

    follow whatsapp