शाहजहांपुर: थाने पहुंच शराब माफियाओं ने किया सरेंडर, तख्ती पर CM योगी के लिए ये लिखा

विनय पांडेय

• 10:39 AM • 23 Apr 2022

शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में 5 शराब माफियाओं ने सीएम योगी की नीतियों से प्रभावित होकर खुद थाने में पहुंचकर सरेंडर किया. माफिया अपने…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में 5 शराब माफियाओं ने सीएम योगी की नीतियों से प्रभावित होकर खुद थाने में पहुंचकर सरेंडर किया.

माफिया अपने हाथों में पोस्टर लेकर थाने पहुंचे थे, जिसमें लिखा है, ‘‘हम लोग शराब बनाते हैं, लेकिन सीएम की नीतियों से प्रभावित होकर शराब बनाना छोड़ रहे हैं.’’

पोस्टर में आगे लिखा गया है, “अब कभी शराब नहीं बनाऊंगा, इसीलिए आत्मसमर्पण करने आया हूं.”

    follow whatsapp