ADVERTISEMENT
12 जुलाई को बुंदेलखंड को विकास का एक्सप्रेस-वे मिलेगा.
जालौन के कैथेरी गांव में पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण.
28 महीने में बनकर तैयार हुआ है बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे.
4 लेन वाले चौड़े बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भविष्य में 6 लेन तक हो सकता है विस्तार.
प्रदेश में चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरैया और इटावा से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे.
एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश और निकासी के लिए कुल 13 स्थानों पर इंटरचेंज की सुविधा है.
परियोजना के आस-पास सर्विस रोड का भी निर्माण किया जा रहा है.
ट्रैफिक सुरक्षा के लिए एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था प्रक्रियाधीन है.
एक्सप्रेस-वे के आरओडब्ल्यू के अंतर्गत लगभत 7 लाख पौधे रोपे जा रहे हैं.
एक्सप्रेस-वे निर्माण के अंतर्गत 4 रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु का हुआ निर्माण हुआ है.
6 टोल प्लाजा, 7 रैंप प्लाजा, 293 लघु सेतु, 19 फ्लाई ओवर और 224 अंडरपास का निर्माण हुआ है.
एक्सप्रेस-वे परियोजना के 6 पैकेजों के बिल्डरों का चयन ई-टेंडरिंग से किया गया.
परियोजना में न्यूनतम निविदा अनुमानित लागत से 12.72 फीसदी कम हुई.
यूपीडा को हुआ लगभग 1132 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है.
एक्सप्रेस-वे के किनारे बांदा और जालौन में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की कार्यवाही शुरू हो गई है.
ADVERTISEMENT