ADVERTISEMENT
आजकल वीडियो कॉल से ब्लैकमेलिंग करने वाला नया गैंग अलग-अलग जिलों में लोगों को टारगेट कर रहा है.
ताजा मामला बरेली और बांदा का है. बरेली में कारोबारियों और बांदा में पुलिस कांस्टेबल ही इसका शिकार हो गया.
पुलिस लोगों को अनजान वीडियो कॉल रिसीव न करने से आगाह कर रही है.
वीडियो कॉल रिसीव होते ही लड़की चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाना शुरू करती है.
फिर वो अश्लील बातें शुरू कर धीरे-धीरे अपने कपड़े उतारने लगती है.
युवती भी फोन कॉल रिसीव करने वाले को ऐसा करने के लिए कहती है.
यदि सामने वाले फोन कट भी कर दिया तो वो उतने ड्यूरेशन का वीडियो रिकॉर्ड कर एडिट करने के बाद ब्लैकमेल करते हैं.
ये अलग-अलग तरीकों से लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे एंठते हैं.
यहां पढ़िए वीडियो कॉल के जरिए हनीट्रैप से जुड़ी दो घटनाएं और इनमें ब्लैकमेलिंग का तरीका
बांदा: वीडियो कॉल पर दिखी लड़की कपड़े उतार करने लगी ये हरकतें, फिर शुरू हुई ब्लैकमेलिंगबरेली: वीडियो कॉल पर बात करते-करते लड़की ने उतार दिए कपड़े, कारोबारी को करने लगी ब्लैकमेल
ADVERTISEMENT