पति जयंत चौधरी को जिताने के लिए यूं मेहनत कर रहीं चारू, घर संग संभाल रहीं कैंपेन भी

यूपी तक

• 07:25 AM • 09 Feb 2022

इस बार यूपी चुनाव में जयंत चौधरी के ऊपर अपने दादा चौधरी चरण सिंह और पिता चौधरी अजीत सिंह की विरासत को संभालने-आगे बढ़ानी की…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

इस बार यूपी चुनाव में जयंत चौधरी के ऊपर अपने दादा चौधरी चरण सिंह और पिता चौधरी अजीत सिंह की विरासत को संभालने-आगे बढ़ानी की चुनौती है.

इस चुनौती में उनकी पत्नी चारू चौधरी भी जयंत के कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रही हैं. इसकी एक झलक बीते दिनों चारू के चुनावी कैंपेन में देखने को मिली.

चारू ने गाजियाबाद के मोदीनगर में चुनाव प्रचार किया और जयंत चौधरी के लिए काफी इमोशनल तरीके से वोटों की अपील की.

चारू ने जनसमूह से कहा, “आपने देखा था जयंत जी ने आपके लिए संघर्ष किया, आपके लिए लाठियां भी खाईं.”

चारू ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “मैं परिवार संभाल रही हूं, जयंत जी पार्टी संभाल रहे हैं. मुझे उम्मीद आप उनकी विरासत संभालेंगे.”

    follow whatsapp