‘समाजवादी विजय यात्रा’: देखें, हाई टेक ‘रथ’ लेकर बुंदेलखंड पहुंचे अखिलेश, BJP पर बरसे

यूपी तक

• 11:52 AM • 13 Oct 2021

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाल रहे एसपी चीफ अखिलेश यादव बुधवार, 13 अक्टूबर को बुंदेलखंड का दौरा कर रहे हैं. अखिलेश…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाल रहे एसपी चीफ अखिलेश यादव बुधवार, 13 अक्टूबर को बुंदेलखंड का दौरा कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता बीजेपी के खिलाफ इतने वोट डालेगी कि उसके वोटों पर बुल्डोजर चल जाएगा.

हमीरपुर में अखिलेश ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे ‘लेकिन आय तो दोगुनी नहीं हुई, मंहगाई जरूर दोगुनी हो गई.’

अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारे बाबा मुख्यमंत्री को दो चीजें पसंद हैं – एक बुल और दूसरा बुल्डोजर.”

एसपी की यह यात्रा एक हाई टेक बस से शुरू हुई है, जिसका नाम पार्टी ने ‘विजय रथ’ रखा है. इस बस पर अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और आजम खान की तस्वीर छपी है.

    follow whatsapp