‘E-Vidhan’ के जरिए पेपर लेस होगी UP की विधानसभा, सीएम ने लिया नए सिटिंग प्लान का जायजा

शिल्पी सेन

• 10:21 AM • 19 May 2022

23 मई से शुरू होने वाले UP विधानसभा सत्र में E-Vidhan लागू होगा. इसके बाद से विधानसभा पेपर लेस हो जाएगी. बता दें कि विधायकों…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

23 मई से शुरू होने वाले UP विधानसभा सत्र में E-Vidhan लागू होगा. इसके बाद से विधानसभा पेपर लेस हो जाएगी.

बता दें कि विधायकों की सीट न सिर्फ निर्धारित होगी, बल्कि इस बार मेज पर टेबलेट भी इंस्टॉल किए गए हैं.

ये टेबलेट उसी विधायक के लॉगिन और पासवर्ड से खुलेंगे, जिसके नाम पर वो सीट अलॉट होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीट पर बैठकर इस नई व्यवस्था का जायजा लिया है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें बताया कि कैसे विधानसभा स्मार्ट तरीके से काम करेगी.

बता दें कि सीएम ने नई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ National E-vidhansabha application (NeVa) के कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन किया.

    follow whatsapp