ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने शनिवार को 107 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पहले और दूसरे चरण में 105 सीटों पर मतदान होना है.
CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशाम्बी जिले की सिराथू सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे.
BJP ने 20 वर्तमान विधायकों के टिकट भी काटे हैं. पहले और दूसरे चरण में 113 सीटों पर मतदान होना है. इस हिसाब से 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है.
107 उम्मीदवारों में से 44 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं, जबकि 19 अनुसूचित जाति से हैं. दोनों वर्गों को मिलाकर यह आंकड़ा कुल घोषित उम्मीदवारों का 60 प्रतिशत है.
पार्टी ने जिन 43 सीटों पर सामान्य जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है, BJP सूत्रों के मुताबिक उनमें 18 राजपूत, 10 ब्राह्मण और आठ वैश्य हैं.
BJP ने जिन 19 दलितों को टिकट दिया है, उनमें 13 जाटव हैं. यूपी की पूरी दलित आबादी में आधी आबादी जाटवों की है, जो लंबे समय तक बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा वोट बैंक रहा है.
(इनपुट्स: भाषा)
ADVERTISEMENT