यूपी चुनाव: शिवपाल यादव ने जसवंतनगर से किया नामांकन, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं ये

अमित तिवारी

• 01:54 PM • 28 Jan 2022

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चली हैं. इन दिनों प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इस बीच इटावा की…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चली हैं. इन दिनों प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं.

इस बीच इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से PSP चीफ शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया.

बता दें कि शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह्र साइकिल से मैदान में उतरे हैं.

नामांकन के समय शिवपाल ने अपने हलफनामे में संपत्ति और मुकदमे का विवरण दिया है.

उन्होंने इटावा के सैफई और जसवंतनगर क्षेत्र में अपनी कृषि खेतिहर भूमि और प्लाट दर्शाते हुए कुल 2907827.00 रुपये की कीमत बताई है.

शिवपाल ने हलफनामे में अपनी पत्नी सरला यादव के नाम से कुल प्रॉपर्टी संपत्ति की कीमत 45512021.00 रुपये की दर्शाई है. साथ ही पत्नी के नाम पर 1065816.00 रुपये की ज्वेलरी की कीमत भी बताई है.

हलफनामे में शिवपाल ने भी अपने पास एक सोने की अंगूठी का जिक्र किया है, जिसकी कीमत 36500.00 रुपये है.

इसके अलावा शिवपाल यादव के पास पजेरो कार है, जिसे उन्होंने साल 2004 में खरीदा था, जिसकी कीमत 2046306.00 रुपये है.

    follow whatsapp