यूपी चुनाव 2022: RLD ने जारी किया घोषणा पत्र, युवाओं को एक करोड़ नौकरी देने का वादा

यूपी तक

• 01:16 PM • 31 Oct 2021

यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने लखनऊ में 31 अक्टूबर को पार्टी का घोषणा पत्र जारी…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने लखनऊ में 31 अक्टूबर को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया.

आरएलडी ने अपने घोषणा पत्र का नाम “लोक संकल्प पत्र 2022” रखा है. इसमें विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 22 संकल्प बताए गए हैं.

‘लोक संकल्प पत्र 2022’ में प्रदेश में सरकार बनने के बाद आरएलडी ने युवाओं को एक करोड़ नौकरियां देने समेत कई वादे किए हैं.

साथ ही आरएलडी ने किसानों को आलू का डेढ़ गुना दाम, गन्ना किसानों को डेढ़ गुना दाम और 14 दिन में भुगतान करने का वादा किया है.

‘लोक संकल्प पत्र 2022’ के मुताबिक, “वृद्धावस्था पेंशन तीन गुना की जाएगी. पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना होगी.”

पार्टी ने सभी भर्तियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है.

    follow whatsapp