गोरखपुर, बस्ती… सभी मंडलों में राजभर ने गिनाई सीटें, बताया पूर्वांचल में कितनी जीतेंगे

यूपी तक

• 07:39 AM • 03 Mar 2022

ओम प्रकाश राजभर ने बलिया की रसड़ा विधानसभा में अपनी पत्नी संग मतदान कर यूपी चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा दावा किया है. ओम…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

ओम प्रकाश राजभर ने बलिया की रसड़ा विधानसभा में अपनी पत्नी संग मतदान कर यूपी चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा दावा किया है.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “ये पांच जिलों में तो बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा. गोरखपुर मंडल में 24 सीटें हैं, इसमें 18 जीत रहे हैं.’

SBSP चीफ ने कहा कि बस्ती मंडल में 13 में से 11 सीटें जीत रहे हैं. देवीपाटन मंडल हो या पूर्वांचल की 153 सीटों में लगभग 125 सीटें जीत रहे हैं.

ओम प्रकाश राजभर ने वोट डाल किया दावा- इन पांच जिलों में नहीं खुल पाएगा BJP का खाता

    follow whatsapp