लीड्स रैंकिंग 2021 में UP की लंबी छलांग, जानें क्या है ये और प्रदेश ने कहां किया अच्छा काम

यूपी तक

• 10:15 AM • 09 Nov 2021

उत्तर प्रदेश ने लीड्स (लॉजिस्टिक्स ईज अक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स) रैंकिंग-2021 में सुधार किया है. यूपी 13वें स्थान से छलांग लगाकर इस साल छठे स्थान पर…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश ने लीड्स (लॉजिस्टिक्स ईज अक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स) रैंकिंग-2021 में सुधार किया है.

यूपी 13वें स्थान से छलांग लगाकर इस साल छठे स्थान पर पहुंच गया है. 2019 में यूपी रैंकिंग में 13वें स्थान पर था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी ने अपनी नीतियों के जरिए इंफ्रास्ट्रक्चर में ‘अच्छा’ काम किया है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है यूपी के पास सबसे ज्यादा 698 रेलवे गुड शेड और 2046 वेयर हाउस हैं.

रिपोर्ट में गुजरात सबसे ऊपर, हरियाणा दूसरे जबकि पंजाब तीसरे स्थान पर है.

    follow whatsapp