ADVERTISEMENT
यूपी के बुलंदशहर के बनैल गांव में सड़क के निर्माण की हालत इतने निम्न स्तर की है कि उंगली से सड़क को खोदा जा सकता है.
इसे लेकर ग्रामीणों में इतना रोष है कि उन्होंने सड़क निर्माण का कार्य रुकवा दिया है.
ग्रामीणों ने सड़क का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिससे वह वायरल हो गया.
वीडियो में दावा किया गया है कि लगभग 11 लाख की लागत से बनाई जा रही डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क में मिट्टी के ऊपर ही तारकोल डालकर कार्य को पूरा किया जा रहा है.
वीडियो में आगे कहा गया है कि तारकोल की सड़क पर इमल्शन आदि का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा. ग्रामीणों का दावा है कि यह सड़क निम्न स्तर की है और थोड़े समय में ही ये बुरी हालत में पहुंच जाएगी.
एक युवक ने फोन से विभाग के जेई से अपनी शिकायत दर्ज कराई और उसके बाद रोलर को एक साइड खड़ा करके काम को रोक दिया गया.
ADVERTISEMENT