UPSSSC PET 2022: अब 18 सितंबर को नहीं होगा यूपी पीईटी, एग्जाम डेट में बदलाव, यहां जानें

यूपी तक

• 06:40 AM • 07 Aug 2022

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) पिछले एक साल से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन करा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) पिछले एक साल से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन करा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) अब 18 सितंबर के स्थान पर 15 से 16 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

इस संबंध में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने निर्देश जारी कर दिए हैं.

बता दें कि PET के लिए 37 लाख 63 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि समूह ग के पदों के लिए यह परीक्षा 100 अंकों की होगी. दो घंटे की अवधि वाली इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. हर गलत जवाब पर एक चौथाई अंक काटा जाएगा.

परीक्षा में भारतीय इतिहास, राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत का संविधान व प्रशासन, सामान्य विज्ञान, एलिमेंट्री मैथ, हिंदी, इंग्लिश, रिजनिंग, करेंट अफेयर्स, जनरल अवेयरनेस के अलावा फीगर और ग्राफ आधारित सवाल होंगे.

विषयों के स्तर की बात करें, तो ये सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी लेवल के होंगे. यूपी में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए इसमें अच्छा स्कोर करना जरूरी है.

यूपी की खबरें यहां पढ़ें.

    follow whatsapp