UP चुनाव: BSP के ‘शर्मनाक’ प्रदर्शन के बाद मायावती ने की समीक्षा बैठक, लिया ये बड़ा एक्शन

आशीष श्रीवास्तव

• 07:51 AM • 27 Mar 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में करारी शिकस्त मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने रविवार, 27 मार्च को लखनऊ में…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में करारी शिकस्त मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने रविवार, 27 मार्च को लखनऊ में एक बैठक बुलाई. इस बैठक में पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, पार्टी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह, सेक्टर इंचार्ज, मंडल इंचार्ज और विधानसभा चुनाव लड़े सभी प्रत्याशी शामिल हुए. बता दें कि समीक्षा बैठक में हार के कारणों पर मंथन के बाद मायावती ने कई बड़े फैसले लिए हैं.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का पद छोड़ कर अन्य सारी कार्यकारणी भंग कर दी हैं. वहीं, मायावती ने मुनकाद अली, राजकुमार गौतम और विजय कुमार को प्रदेश का चीफ कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है.

आपको बता दें यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती की पार्टी को इस चुनाव में 403 सीटों में से महज एक ही सीट पर कामयाबी मिली.

गौरतलब है कि बीजेपी गठबंधन ने इस विधानसभा चुनाव में कुल 273 सीटों पर जीत हासिल कर सूबे में फिर से सरकार बना ली है. वहीं, इस चुनाव में एसपी गठबंधन को कुल 125 सीटों पर कामयाबी मिली है.

‘BJP से मिले हैं मुलायम’, मायावती ने अखिलेश पर साधा निशाना, अपर्णा की ओर भी किया इशारा

    follow whatsapp