जब अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ का मुंह मीठा कराया, ‘दिल्ली दरबार’ में कुछ ऐसी रही धमक

यूपी तक

• 06:04 AM • 14 Mar 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन को मिली बड़ी जीत के बाद योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे की बड़ी चर्चा है.…

UPTAK
follow google news

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन को मिली बड़ी जीत के बाद योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे की बड़ी चर्चा है. यूपी चुनावों के नतीजे के बाद रविवार को योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे मंत्री नितिन गडकरी समेत तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें...

योगी आदित्यनाथ की इन मुलाकातों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. खुद उनके ट्विटर हैंडल से मुलाकातों की तस्वीर पोस्ट की गईं. ऐसी ही एक तस्वीर में गृह मंत्री अमित शाह योगी आदित्यनाथ को मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर की काफी चर्चा है.

यूपी की सत्ता में हुई बीजेपी की वापसी, बढ़ा योगी का कद

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी ने यूपी की सत्ता में जबर्दस्त वापसी की है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस जीत के बाद बीजेपी और राष्ट्रीय राजनीति में भी योगी आदित्यनाथ का कद बढ़ा है. ऐसी चर्चा है कि दिल्ली में हुई मुलाकातों के दौरान योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने की अपनी तैयारियों को और धार दे रहे हैं.

बीजेपी की जीत के बाद योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें जीत की बधाई भी दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ‘आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई. उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. बीते पांच वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वह राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.’

गृह मंत्री अमित शाह ने भी योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए ट्वीट किया है,

“योगी आदित्यनाथ जी को यूपी में भाजपा की प्रचंड विजय पर बधाई दी. पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उन्होंने जिस तरह केंद्र की गरीब कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारा व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया, मुझे विश्वास है कि वो आगे भी इसी समर्पित भाव से प्रदेश की सेवा करते रहेंगे.”

अमित शाह

ऐसा माना जा रहा है कि होली (18 मार्च) के बाद यूपी में कभी भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हो सकता है. इस बात के भी चर्चे हैं कि दिल्ली में अपनी बैठकों के दौरान योगी आदित्यनाथ ने भावी कैबिनेट की रूपरेखा को लेकर भी चर्चाएं की हैं.

योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जानिए कब हो सकता है नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

    follow whatsapp