उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को अवैध कब्जा हटाने के दौरान सत्संगी और पुलिस आमने-सामने आ गए. पुलिस और सत्संगियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इसके बाद पुलिसकर्मियों को सत्संगियों पर लाठीचार्ज तक करना पड़ा. इस हिंसक झड़प में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) समेत 20 पुलिसकर्मी और 6 सत्संगी घायल हो गए.
ADVERTISEMENT
इस मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा,
“जो लोग बुल्डोजर से कानून व्यवस्था बना रहे थे वह बुल्डोजर कहां है?, क्या बुल्डोजर की चाबी खो गई या बुल्डोजर का लाइसेंस कैंसिल हो गया?”
उन्होंने कहा, “आगरा के राधा स्वामी सत्संग में सैकड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है, वहां जाति-बिरादरी नहीं है. हर जाति-धर्म के लोग वहां जाते हैं. पुलिस वाले तक सत्संग में जाते थे. 50 साल से वहां कितने लोग सत्संग में शामिल हुए हैं, कितने डीएम आए होंगे. आज वहां बुल्डोजर चल रहा है. तीन बार सत्संग के लोगों ने बाउंड्री बनाई, बुल्डोजर तीन बार चलाया गया. हमें इस बात का भरोसा है कि सत्संग के लोग न्याय प्रिय हैं, न्याय को मानेंगे और इस सरकार के खिलाफ अपना जो पक्ष है वह रखेंगे.”
सपा चीफ ने कहा,
“आज उत्तर प्रदेश में भू माफिया कहीं है, कोई कब्जा हो रहा, कोई घटना हो रही है तो बीजेपी के लोग शामिल होते हैं. बनारस में अगर कोई भू माफिया है तो बीजेपी के लोग हैं. लखनऊ में कोई भूमाफिया है तो बीजेपी के लोग हैं. जब सरकार बनी थी तब तालाब था लेकिन आज वहां पर बिल्डिंग बन गई है. यह भूमाफियाओं की सरकार है.”
गौरतलब है कि रविवार को राजस्व विभाग और पुलिस की टीम आगरा के चक रोड पर कथित रूप से अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान राधास्वामी सत्संगियों ने कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास किया. हजारों की संख्या में जुटे सत्संगियों ने पुलिस को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया और पथराव शुरू हो गया.
प्रशासन ने कथित तौर पर सरकारी भूमि और रास्तों पर किये गये अवैध कब्जे पर शनिवार को बुल्डोजर चलाया था. इसके बाद सभा ने गेट लगा दिया था. प्रशासन की टीम ने उसे फिर तोड़ दिया और गेट भी अपने साथ ले गई. कुछ देर बाद ही रात में सत्संग सभा ने फिर से गेट लगा दिया.
अखिलेश ने और क्या कहा?
अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा, “मुख्यमंत्री कितने भी तस्वीर छपवा ले कितने भी अच्छे ऐड दे दें. कितना भी प्रधानमंत्री के बगल में खड़े हो जाएं, क्या नौकरी के सवाल पर उनके पास कोई जवाब है. हर गांव में 90 फीसदी नौजवान खाली हाथ घूम रहा है.”
एनडीए गठबंधन पर अखिलेश ने कहा,
“जो बीजेपी के साथ हैं वह अहंकारी हैं, यह अहंकार का गठबंधन है.आप उनकी तस्वीर देखो वह लोग अहंकारी हैं.”
वहीं, विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को लेकर अखिलेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन रहेगा, इंडिया रहेगा, इंडिया जीतेगा. इंडिया के समर्थन में देश की आम जनता, बुनकर, हर गरीब आदमी इंडिया के साथ नजर आएगा.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की कोशिश रहेगी कि सभी सीटें गठबंधन जीते, उसके लिए कोई भी रणनीति, कोई भी गणित और कोई भी कैलकुलेशन करना पड़ेगा तो हम करेंगे. अखिलेश ने कहा कि जब जनता बुनियादी मुद्दों पर मतदान करेगी तो भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश से सफाया होगा. 80 में से जीरों सीट भाजपा को मिलेगी.
ADVERTISEMENT