‘…पूरे यूपी की सीटों पर है फोकस’, अखिलेश के 65 सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान पर अजय राय

महेश जायसवाल

• 11:56 AM • 02 Nov 2023

सपा चीफ अखिलेश यादव के 65 सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान पर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने बड़ा बयान दिया है.

यूपी में सपा-कांग्रेस के बीच बढ़ा तनाव! अखिलेश के 'PDA यात्रा' पर अजय राय ने निकाला खोट

यूपी में सपा-कांग्रेस के बीच बढ़ा तनाव! अखिलेश के 'PDA यात्रा' पर अजय राय ने निकाला खोट

follow google news

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सपा चीफ अखिलेश यादव के 65 सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान पर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय सीधे तौर पर बोलने से बचते रहे. भदोही में उन्होंने कहा कि वो अभी इस पर चर्चा नहीं कर सकते, लेकिन पांच राज्यों के चुनाव के बाद शीर्ष नेतृत्व बैठक कर इस पर चर्चा करेगा. उन्होंने कहा कि उनका फोकस पूरे उत्तर प्रदेश की सीटों पर है और चुनाव की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़ें...

अजय राय पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय पंडित श्यामधर मिश्रा की पुण्य तिथि पर उनके पैतृक आवास भदोही के कठौता पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी सभी सीटों पर आगामी चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है और वो इसी क्रम में भदोही अपने पुराने नेता का आशीर्वाद लेने आए हैं.

वहीं, प्रियंका गांधी को पूर्वांचल से चुनाव लड़ाए जाने की योजना से जुड़े सवाल पर अजय राय ने कहा कि प्रियंका गांधी का पूरा उत्तर प्रदेश है. इलाहाबाद में उनकी जड़े हैं और उनका घर है. ऐसे में वो जहां से चाहें चुनाव लड़ सकती हैं.

बता दें कि अखिलेश ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी करने के निर्देश देते हुए 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने के संकेत दिए हैं. इस सवाल पर कि क्या बैठक में विपक्ष के दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस“ (इंडिया) के बारे में भी कोई बात हुई, सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश ने कहा है कि जब सीटों के बंटवारे पर बातचीत होगी तब देखा जाएगा.

    follow whatsapp