UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार अन्याय कर रही है. सरकार को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
दरअसल कल राहुल गांधी प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं के साथ संभल जाने के लिए निकले थे. मगर पुलिस-प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर पर ही कांग्रेसी नेताओं को रोक लिया था. पुलिस-प्रशासन ने कांग्रेसी नेताओं को आगे नहीं जाने दिया, जिसके बाद कांग्रेसी नेता वापस दिल्ली लौट आए. अब इसको लेकर अखिलेश यादव ने बात की है.
क्या बोले सपा मुखिया अखिलेश यादव?
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, राहुल गांधी को संभल नहीं जाने दिया गया और जब समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल झूठे मामलों में जेल में बंद पीड़ित लोगों का दुख-दर्द जानने गया तो वहां के जेलर और अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया.
अखिलेश यादव ने आगे कहा,
जब सरकार अन्याय करेगी तो हमारी मुश्किल ये होगी कि सदन चलने दें या नहीं. सरकार को सदन की कार्यवाही चलने देनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
क्या है जेलर को सस्पेंड करने का मामला?
आपको बता दें कि संभल हिंसा के कुछ आरोपी मुरादाबाद जेल में बंद थे. सपा के कुछ स्थानीय नेता जेल में बंद संभल हिंसा के आरोपियों से मिलने गए थे. आरोप है कि जेलर और डिप्टी जेलर ने नियमों को अनदेखा करते हुए सपा नेताओं की जेल में आरोपियों से मुलाकात करवाई थी. इस मामले में कल ही मुरादाबाद के जेलर और डिप्टी जेलर को शासन ने सस्पेंड कर दिया था.
गौरतलब है कि पिछले दिनों सपा के प्रतिनिधि मंडल ने भी संभल जाने की कोशिश की थी. मगर प्रशासन ने सपा नेताओं को संभल आने नहीं दिया था. इस दौरान सपा नेताओं को जमा नहीं होने दिया गया और कुछ नेताओं को हाउस अरेस्ट तक किया गया. इसके बाद कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने संभल जाने की कोशिश की. मगर उन्हें भी प्रशासन ने रोक लिया.
संभल में क्या हुआ था?
संभल जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष ने निचली अदालत में दावा किया था कि ये हिंदू मंदिर है, जिसे मुगल काल में गिराया गया था. कोर्ट ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था. बीते 24 नवंबर के दिन सर्वे के दौरान संभल में हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान खूब आगजनी और पथराव किया गया था. हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी तो डिप्टी एसपी के पैर तक में गोली लगी थी.
ADVERTISEMENT