Uttar Pradesh News : 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन हर राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में लग गया है. लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष की तमाम पार्टियां एकजुट हो रही हैं. विपक्षी पार्टियों ने I.N.D.I.A. गठबंधन भी बना लिया है. वहीं यूपी में भी बीजेपी (BJP) को घेरने के लिए समाजवादी पार्टी अपनी तैयारी में जुटा हुआ है. समाजवादी पार्टी भी I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा है. मायावती (Mayawati) की पार्टी बीएसपी (BSP) इस गठबंधन का हिस्सा नहीं बनी है. वहीं अखिलेश यादव ने मायावती का इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
मायावती पर अखिलेश ने कही ये बात
शनिवार को एक कार्यक्रम में बलिया पहुंचे अखिलेश यादव से जब मायावती को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया. बसपा सुप्रीमो के इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘ चुनाव के बाद उनकी गारंटी कौन लेगा.’ वहीं उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेने वाली राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘अभी ये कांग्रेस की यात्रा है और जब सीट बंटवारें को लेकर फैसला हो जाएगा तो लोग खुद ब खुद अपना समर्थन देने के लिए इस यात्रा से जुड़ेंगे.’
पिछले चुनाव में थे एक नाव में सवार
बता दें कि सत्तारूढ़ दल भी एनडीए गठबंधन के नाम से चुनावी मैदान में उतरने जा रहा है. बसपा प्रमुख मायावती एनडीए खेमे में भी शामिल नहीं हैं. उत्तर प्रदेश से बीजेपी अगुवाई वाले एनडीए ने 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. पिछले लोकसभा में बीजेपी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा-बसपा गठबंधन को मात्र 15 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. सपा को 5 सीटें मिलने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हर गठबंधन से सीख मिली है.
ADVERTISEMENT