कपिल सिब्बल ने करा दी अखिलेश-आजम खान की ‘दोस्ती’, दिल्ली में हो सकती है दोनों की मुलाकात

आशीष श्रीवास्तव

• 03:51 AM • 01 Jun 2022

समाजवादी पार्टी (SP) के रामपुर विधायक आजम खान बीमारी के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल भर्ती हैं. इस बीच खबर मिली है की एसपी…

uptak

uptak

follow google news

समाजवादी पार्टी (SP) के रामपुर विधायक आजम खान बीमारी के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल भर्ती हैं. इस बीच खबर मिली है की एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को आजम खान से मुलाकात करने दिल्ली जा सकते हैं. माना जा रहा है कि इसकी मध्यस्था वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कराई है. खबर है कि अगर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होती है, तो कपिल सिब्बल भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. बता दें कि कपिल सिब्बल ने राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के समर्थन से उत्तर प्रदेश से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है.

यह भी पढ़ें...

सिब्बल के जरिए अखिलेश ने आजम को दिया संदेश?

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने भ्रष्टाचार तथा कई अन्य आरोपों में लगभग 27 महीने तक सीतापुर जेल में बंद रहे आजम खान को उच्चतम न्यायालय से जमानत दिलवाने में उनके वकील के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आजम खान अपने प्रति कथित बेरुखी को लेकर सपा नेतृत्व से नाराज थे. माना जा रहा है कि सिब्बल को समर्थन देकर इस नाराजगी को दूर करने की कोशिश की गई है.

बता दें कि आजम खान दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. आजम खान के जेल से निकलने के बाद अभी तक एक बार भी अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात नहीं हुई है. माना जा रहा है कि आज यानी बुधवार को दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हो सकती है.

गौरतलब है कि जेल से बाहर आने के बाद आजम खान परोक्ष रूप से एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कई बार निशाना साधते हुए दिखे हैं. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि आजम अखिलेश से बहुत नाराज हैं और इसलिए वो अखिलेश के खिलाफ बयान दे रहे हैं.

ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने से एक दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में बुलाई गई विधायक दल की बैठक में पार्टी विधायक आजम खान शामिल नहीं हुए थे. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि विधानसभा के बजट सत्र में आजम अखिलेश की बगल वाली सीट पर बैठेंगे. मगर आजम ने विधानसभा की कार्रवाही में हिस्सा ही नहीं लिया. अब उम्मीद जताई जा रही है कि आज होने वाली मुलाकात से दोनों नेताओं के बीच बढ़ रहीं दूरियां कम हो जाएंगी.

Video: यूपी विधानसभा में गाय, गोबर पर सीएम योगी ने ली अखिलेश यादव की चुटकी

    follow whatsapp