Akhilesh Yadav on Delhi UPSC Coaching Centre Accident : बीते शनिवार को जब सारा देश गहरी नींद में सो रहा था तब राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाली घटाना घटी. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई. छात्र बेसमेंट में बने लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे और उसी दौरान ये हादसा हुआ.इस हादसे को लेकर छात्र गुस्से में हैं और लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं अब इस मुद्दे की गूंज देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में भी सुनाई दी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में ये मुद्दा उठाया है.
ADVERTISEMENT
संसद में गूंजा मुद्दा
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, 'यह एक दर्दनाक घटना है. योजना बनाना और एनओसी देना अधिकारियों की जिम्मेदारी है. सवाल यह है कि कौन जिम्मेदार है और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है. ओल्ड राजेंद्र नगर में नाले का पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया. तीन छात्रों की मौत हो गई. ये बच्चे तेलंगाना, केरल और यूपी से आए थे. ये बच्चे आईएएस की तैयारी के लिए आए थे, अपना भविष्य उज्ज्वल करने आए थे. यह अवैध निर्माण का सिर्फ एक मामला नहीं है, हम यूपी में देख रहे हैं कि अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, क्या यह सरकार यहां बुलडोजर चलाएगी या नहीं?'
चली गई थी तीन छात्रों की जान
बता दें कि बीते शनिवार यानी 27 जुलाई को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में IAS कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में तेजी से पानी भरने के कारण तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई. बेसमेंट में करीब 12 फीट तक पानी भर गया था. इस हादसे में उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की रहने वाली श्रैया यादव की भी मौत हो गई. वहीं कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में UPSC की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के बाद उसके चाचा ने कोचिंग सेंटर मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सिस्टम को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कोचिंग सेंटरों की लापरवाही से होने वाली मौतों पर मालिकों की जवाबदेही तय हो.
ADVERTISEMENT