स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, सामने आई पहली प्रतिक्रिया

अमित तिवारी

• 04:04 PM • 14 Feb 2024

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के कुछ नेताओं के रवैये से नाराज होकर मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्‍तीफा दे दिया है.

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के कुछ नेताओं के रवैये से नाराज होकर मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्‍तीफा दे दिया. स्वामी प्रासाद मौर्य के इस कदम के बाद सियासी हलचल तेज हो गई. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये सब पार्टी के भीतर का मसला है और उसे अंदर से सुलझा लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

स्वामी प्रसाद मौर्य पर तोड़ी चुप्पी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या के सवाल पर कहा कि  यह सवाल जो आप पूछ रहे है हम अपनी पार्टी में बातचीत करकर उसका समाधान निकाल लेंगे. उससे बड़ा मुद्दा किसानों का है जिससे वह भाजपा से प्रताड़ित है.  उन्होंने कहा किसी के साथ धोखा किया जाना सही नहीं है. सरकार हर हथकंडा अपना रही है जिससे किसानों की आवाज को दबाया जा सके. जिस तरह से किसानों को रोकने के लिए कील लगाए गए हैं ये सही नहीं है. किसान सरकार से एमएसपी की मांग कर रहे हैं. किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी मांग रहे हैं. किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी मिलनी चाहिए. 

सपा को लग रहे लगातार झटके

वहीं पल्लवी पटेल के सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि  पीडीए मजबूत है हमारी लड़ाई बड़ी है हमको सभी लोगों का समर्थन चाहिए. यह पूछे जाने पर कि वह कौन सी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे पर अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय पर आपको पता चल जायेगा की में कहां से लड़ रहा हूं. बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को मंगलवार को एक के बाद एक सियासी झटके लगे. पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने महासचिव पद से इस्तीफा दिया फिर अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल ने मोर्चा खोल दिया. पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची पर भड़की हुई हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि वह सपा कैंडिडेट को राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं करेंगी.
 

    follow whatsapp