Uttar Pradesh News : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट (Assembly Election Results 2023) सामने आ गए हैं. बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ तीन राज्यों में जीत हासिल की. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की. वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से भविष्य की उम्मीद लगा रही समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वहीं चुनाव में सपा के प्रदर्शन और कांग्रेस के साथ हुए रारा पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
ADVERTISEMENT
सपा के प्रदर्शन पर कही ये बात
तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद वाराणसी पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश चुनाव में सपा के प्रदर्शन पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, ‘चुनाव में हार हुई है और हार को स्वीकार करना पड़ेगा. हर हार सबक सिखा कर जाती है. हर हार में एक उम्मीद नजर आती है. जो कुछ हुआ मध्यप्रदेश में भविष्य में ऐसा नहीं होगा. सबको साथ लेकर और सबके योगदान को जोड़कर ही BJP का मुकाबला किया जा सकता है.’ सपा प्रमुख ने कांग्रेस के साथ सीटों के बात नहीं बनने पर भी अपनी बात रखी.
कांग्रेस पर कही ये बात
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, ‘मध्य प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस से बातचीत बातचीत हुयी था. ये आश्वासन मिला की आपको छह सीटों पर विचार किया जायेगा. लेकिन उनकी राजनितिक परिस्थितियां नहीं थी की समाजवादियों को साथ लिया जाए.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘रविवार को आए परिणाम ने उनका अहंकार तोड़ दिया है.’ वहीं कमलनाथ के बयान पर उन्होंने कहा कि अब ये सब बातें पुरानी हो गईं हैं.
2024 के लिए दिया नया नारा
बता दें कि वाराणसी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद किया. वाराणसी से ‘हर घर बेरोजगार-मांगे रोजगार’ नारा देकर मिशन 2024 के लिए पार्टी के चुनावी मुददे साफ कर दिए. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुददों पर आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ेगी. यूपी ही नहीं देश भर में जनता इन मुद्दों पर सपा और इंडिया गठबंधन के साथ आएगी. 2024 ऐतिहासिक परिणाम लाएगा, बदलाव होगा.
ADVERTISEMENT