‘मुझसे नहीं CM से है उनको जान का खतरा’ – अखिलेश ने केशव प्रसाद मौर्य पर कह दी बड़ी बात

अरुण त्यागी

24 Mar 2023 (अपडेटेड: 24 Mar 2023, 09:25 AM)

Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच बयानबाजी किसी से छिपी नहीं है. वहीं एक बार फिर…

अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

follow google news

Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच बयानबाजी किसी से छिपी नहीं है. वहीं एक बार फिर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर बड़ा बयान दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि, ‘उनको अपनी जान का खतरा अपने ही सीएम से है. हम तो उनके साथ ही हैं. हम तो उन्हें समर्थन दे सकते हैं, सहयोग दे सकते हैं, हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं’

यह भी पढ़ें...
डिप्टी सीएम को दिया ये ऑफर

बता दें कि शुक्रवार को एक कार्यक्रम में नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, ‘केशव प्रसाद मौर्य से मैं बहुत प्यार करता हूं और चाहता हूं कि वह अपने साथ विधायक लेकर हमारे साथ आ जाएं.’ सपा प्रमुख ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार में करप्शन बहुत ज्यादा बढ़ गया है, फेक एनकाउंटर हो रहे हैं. पूरी जांच अगर सही से कराई जाए तो काफी अधिकारी जेल चले जाएंगे.

भाजपा पर साधा निशाना

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, ‘जब से बीजेपी सरकार आई है. शासन और प्रशासन के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी के नेताओं की सदस्यता छीन रही है. चाहे वह आजम खां हो या उनके बेटे अब्दुल्ला खान हो. बाहर से दूसरे प्रदेश के कैडर के अधिकारी को बुलाकर सदस्यता ली जा रही है विधायक इरफान की भी सदस्यता लेने की पूरी कोशिश की जा रही है.’

सारस मामले पर कही ये बात

वहीं सारस वाले मामले पर भी अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि , आरिफ बधाई का पात्र हैं, उसने सारस की सेवा की और उसकी जान बचाई. उससे सारस को क्यों छीना गया? आरिफ की सारस से मित्रता हो गई थी और मित्र उसके साथ ही रहना चाहता था लेकिन वन विभाग के द्वारा उसको नहीं ले जाना चाहिए था. ऐसे तो कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें मोर को भी दाना खिलाया गया तो क्या मोर को भी वन विभाग के लोग पकड़ के ले जाएंगे. यह मामला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

यहां पढ़ें सारस मामले से जुड़ी पूरी खबर  – अमेठी के आरिफ से जुदा हुआ सारस तो भावुक हुए लोग, जानिए दोनों की दोस्ती की पूरी कहानी

    follow whatsapp