PDA फॉर्मूले पर चल रहे अखिलेश यादव ने अपने करीबी मनीष जगन अग्रवाल को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

आशीष श्रीवास्तव

09 Dec 2024 (अपडेटेड: 09 Dec 2024, 02:14 PM)

UP News: समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सपा चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी मनीष जगन अग्रवाल को लेकर पार्टी ने बड़ा फैसला किया है.

Manish Jagan Agarwal

Manish Jagan Agarwal

follow google news

UP News: समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सपा चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी मनीष जगन अग्रवाल को लेकर पार्टी ने बड़ा फैसला किया है. बता दें कि अखिलेश यादव ने मनीष जगन अग्रवाल को व्यापारा सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि मनीष जगन अग्रवाल की गिनती अखिलेश यादव के करीबियों में की जाती है. उन्होंने सालों तक सपा में पर्दे के पीछे रहकर काम किया था. मगर कुछ समय पहले अचानक उनका नाम चर्चाओं में आया था. 

अखिलेश खुद मनीष के लिए पहुंचे थे डीजीपी हेडक्वार्टर 

पिछले साल मनीष जगन अग्रवाल विवादों में भी रहे थे. दरअसल आरोप था कि मनीष जगन अग्रवाल सपा सोशल मीडिया संभालते थे और वहां से भाजपा नेता रिचा राजपूत के लिए अभद्र टिप्पणी की गई थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने केस भी दर्ज किया था. इसको लेकर खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव पुलिस हेडक्वार्टर पहुंच गए थे और वहां इस मामले को उठाया था.

कौन हैं मनीष जगन अग्रवाल?

आपको बता दें कि मनीष जगन अग्रवाल समाजवादी पार्टी से लगभग 16 सालों से जुड़े हैं. यूपी चुनाव के दौरान पार्टी कैंपेनिंग में वह लगातार कार्यकर्ताओं से पार्टी के हित में कंटेंट लेते रहे. मनीष कभी भी लाइमलाइट में नहीं रहे, उन्हें कहीं भी किसी भी राजनीतिक रैली में नहीं देखा गया. वह सपा की सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी बनाते थे और सोशल मीडिया पर पार्टी की गतिविधियां बढ़ाने की जिम्मेदारी उनकी थी. 

समाजवादी पार्टी का ट्विटर हैंडल तो 2010 के बाद बन गया था, लेकिन समाजवादी पार्टी मीडिया सेल का हैंडल 2017 के बाद बनाया गया, जिसको पूरी तरीके से मनीष जगन अग्रवाल ही हैंडल करते रहे. बताया ये भी जाता है कि अब समाजवादी पार्टी मीडिया सेल का X हैंडल अब वह नहीं संभालते.

    follow whatsapp