सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar News) ने भाजपा से हाथ मिला लिया है. ओपी राजभर एनडीए में शामिल हो गए हैं. खुद गृह मंत्री अमित शाह और ओपी राजभर ने इसकी जानकारी दी है. अमित शाह ने ओपी राजभर का एनडीए में स्वागत किया है और कहा है कि इससे भाजपा और एनडीए को मजबूती मिलेगी. दूसरी तरफ ओपी राजभर ने कहा है कि वंचितों, शोषितों, पिछड़ों को सशक्त करने के लिए भाजपा और सुभासपा साथ आए हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि पिछले काफी दिनों से यूपी के सियासी गलियारों में इस तरह की चर्चाएं हो रही थी कि ओपी राजभर एक बार फिर भाजपा के साथ जा सकते हैं. आज यानी रविवार को इन सभी चर्चाओं पर विराम लग गया और ओपी राजभर ने एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर दी.
अब हम आपको बताते हैं कि आखिर ओपी राजभर ने एनडीए में आने का फैसला क्यों किया? आखिर किस बात से राजभर का मन बदला और उन्होंने भाजपा के साथ जाने का फैसला किया.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए ओपी राजभर ने एनडीए में शामिल होने की पूरा कहानी बताई. ओपी राजभर ने कहा, “14 तारीख को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई. उनके साथ कई मुद्दों पर बात हुई. हमने उनके साथ दलितों, शोषितों, वंचितों, महिलाओं और गरीबों के उत्थान को लेकर चर्चा की. उन्होंने हमारी बातों पर अपनी सहमति प्रकट की.”
ओपी राजभर ने आगे कहा, “ अब हमारी पार्टी और भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 साथ में लड़ने का फैसला किया है. दोनों दलों के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी. देश के प्रधानमंत्री की जो सोच है कि गरीबों, दलितों, पिछड़ों का उत्थान हो, उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी.”
क्या कहा अमित शाह ने
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया. मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं. राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा.”
ADVERTISEMENT