UP Political News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) की ‘सावधान यात्रा’ पहुंची. इस मौके पर पार्टी चीफ ओम प्रकाश राजभर मौजूद रहे. यहां राजभर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा जबकि भारतीय जनता पार्टी को लेकर भी बड़ा बयान दिया. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसा. वहीं, इस दौरान राजभर ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए राजनीतिक मंच से अपने सुरक्षाकर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया.
ADVERTISEMENT
बिहार के सीएम पर हमला बोलते हुए राजभर ने कहा, “बिहार में जाति जनगणना नहीं कराई गई तो 27 तारीख को नीतीश सरकार की खाल उधेड़ देंगे.”
वहीं, इस मौके पर राजभर ने भाजपा को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया. राजभर ने कहा, “देश और प्रदेश का इतिहास गवाह है कि भाजपा बिना गठबंधन के अकेले अपने दम पर आजतक सरकार नहीं बना पाई है.”
राजभर ने आगे कहा कि उनकी पार्टी 2024 के लोकसाचा चुनाव में 2 सीटों पर जीत दर्ज सकती है. उन्होंने कहा, “मैं अखिलेश नहीं कि कह दूं कि हम 400 सीट जीत रहे हैं.”
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कई मौकों पर यह दावा किया था कि उनकी पार्टी चुनाव में 400 सीटें जीतेगी. वहीं, शुक्रवार को राजभर ने अखिलेश की इसी बात का जिक्र कर उनपर हमला बोला.
पिता मुलायम के लिए अखिलेश और प्रतीक ने साथ में किया हवन, बहू डिंपल-अपर्णा भी रहीं मौजूद
ADVERTISEMENT