BJP को अयोध्या, फैजाबाद में हराने वाले अवधेश प्रसाद को मिला बड़ा जिम्मा, अखिलेश ने दिया ये पद

यूपी तक

• 05:07 PM • 30 Jul 2024

उत्तर प्रदेश में अपनी पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक नीति से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने वाले अखिलेश यादव अभी भी इसपर कायम नजर आ रहे हैं.

UPTAK
follow google news

Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश में अपनी पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक नीति से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने वाले अखिलेश यादव अभी भी इसपर कायम नजर आ रहे हैं. पीडीए राजनीति को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) चीफ अखिलेश यादव ने लोकसभा के कुछ पदों पर अपने नेताओं के नाम का ऐलान किया है. इसमें बीजेपी को फैजाबाद (अयोध्या) की लोकसभा सीट से हराने वाले अवधेश प्रसाद को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

यह भी पढ़ें...

समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी है कि लोकसभा में समाजवादी पार्टी संसदीय दल के नेता अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को अधिष्ठाता मंडल का सदस्य बनाया है. इसके अलावा बाबू सिंह कुशवाहा को लोकसभा में समाजवादी पार्टी संसदीय दल का उपनेता बनाया गया है. बाबू सिंह कुशवाहा ने जौनपुर से बीजेपी कैंडिडेट कृपाशंकर सिंह को शिकस्त दी थी.  

आपको बता दें कि पिछले दिनों अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए वरिष्ठा सपा नेता माता प्रसाद पांडेय का नाम फाइनल किया था. तब चर्चा हुई कि अखिलेश यादव ने अपनी पीडीए राजनीति से इतर यूपी में ब्राह्मणों को साधने के लिए ये फैसला किया. इसी के साथ यूपी विधानसभा में सपा ने अपने कद्दावर नेता कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक बनाया था. इसके अलावा महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. राकेश कुमार उर्फ आरके वर्मा उप सचेतक बनाए गए थे. कुल मिलाकर देखें तो अखिलेश ने पीडीए  राजनीति में A से अल्पसंख्यक के साथ, अगड़ों को भी साधा. अब लोकसभा में दलित और पिछड़ों को साधने की कवायद दिखी है.

भाई धमेंद्र यादव को बनाया मुख्य सचेतक

अखिलेश यादव ने अपने भाई और आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार निरहुआ को हराने वाले धर्मेंद्र यादव को भी अहम पद दिया है. सपा के ट्वीट के मुताबिक धर्मेंद्र यादव को लोकसभा में मुख्य सचेतक बनाया गया है. अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा के उस प्रकरण से शायद यहां सबक लिया है जब उनके मुख्य सचेतक और रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडे ही बीजेपी के पाले में चले गए थे. 

लोकसभा में मोदी-योगी को लेकर अखिलेश का कटाक्ष 

इस बीच अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर कटाक्ष किया है. अखिलेश यादव ने कहा ने बीजेपी में चल रही अंदरूनी खींचतान और सीएम योगी आदित्यनाथ का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा कि जिसने हराया उसे हटा नहीं पा रहे हैं. अखिलेश यादव ने पिछले दिनों बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री के साथ बैठक से संबंधित एक वीडियो का हवाला देते हुए तंज कसा, 'जबसे उत्तर प्रदेश में हारे हैं तब से कोई नमस्कार नहीं कर रहा है. वह वीडियो देखा आपने, कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है, कोई किसी को देख नहीं रहा है.'

अखिलेश यादव जिस वीडियो का जिक्र कर रहे हैं, अगर आपको उस बारे में विस्तार से उसकी पूरी सच्चाई जाननी है, तो यहां क्लिक कर यूपी Tak की स्पेशल रिपोर्ट पढ़ें. या यहां नीचे दिए गए वीडियो को क्लिक करके देखें. 

 

    follow whatsapp