संसद में बदली अवधेश प्रसाद की सीट, पहली पंक्ति से पीछे भेजने पर कांग्रेस से नाराज हुए अखिलेश-डिंपल!

यूपी तक

• 03:50 PM • 05 Dec 2024

Uttar Pradesh News : संसद का शीतकालीन सत्र बीते हफ्ते से जारी है. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद ये दूसरी बार संसद की सत्र जारी है.

 akhilesh yadav,

akhilesh yadav,

follow google news

Uttar Pradesh News : संसद का शीतकालीन सत्र बीते हफ्ते से जारी है. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद ये दूसरी बार संसद की सत्र जारी है. वहीं संसद के इस शीतकालीन सत्र में लोकसभा के भीतर कुछ बदलाव भी देखने तो मिल रहा है.  ये बदलाव 18वीं लोकसभा के लिए सिटिंग व्यवस्था में देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा की नई बैठने की व्यवस्था को लेकर नाखुश हैं.  इस नई व्यवस्था के तहत समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद को दूसरे पंक्ति में स्थानांतरित कर दिया गया है. अखिलेश, कांग्रेस से इस बात को लेकर नाराज़ हैं क्योंकि कांग्रेस ने उन्हें इस बदलाव के बारे में पूर्व सूचना नहीं दी थी. 

यह भी पढ़ें...

'अयोध्या के अवधेश को पीछे क्यों भेजा?'

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव ने नई सिटिंग व्यवस्था पर नाराजगी जताई है. उन्होंने अयोध्या से सीनियर सांसद अवधेश प्रसाद को पीछे की पंक्ति में भेजे जाने पर आपत्ति जताई है. पहले अवधेश प्रसाद, नेता विपक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक ही पंक्ति में बैठते थे लेकिन अब अयोध्या सांसद को दूसरी पंक्ति में स्थान दिया गया है. 

कांग्रेस से नाराज हुए अखिलेश-डिंपल 

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने सीटों के इस बदलाव के बारे में अखिलेश को पहले कोई सूचना नहीं दी, जिससे वो नाराज हो गए हैं. अखिलेश  यादव की नाराजगी इस बात से है कि सिटिंग व्यवस्था में बदलाव करने से पहले उन्हें जरूर विश्वास में लिया जाना चाहिए था. इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल है और उसे अपने सहयोगी दलों को सीटें आवंटित करनी होती है.

सूत्रों का कहना है कि सरकार ने समाजवादी पार्टी की अगली पंक्ति में बैठने की संख्या दो से घटाकर एक कर दी है, जिसका मतलब है कि सिर्फ अखिलेश यादव ही आगे बैठेंगे. इस मुद्दे को सरकार के सामने नहीं उठाने से अखिलेश, कांग्रेस से नाराज हो गए हैं. 

इस मुद्दे पर कांग्रेस से नाराज अखिलेश ने इसे सरकार के सामने नहीं उठाया है. सपा सांसद आज सदन प्रारंभ होते ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए. डिंपल यादव ने यह मामला स्पीकर के समक्ष उठाया है और आग्रह किया है कि उन्हें आगे की पंक्ति में एक और सीट दी जाए. उन्होंने स्पीकर पर विश्वास जताया कि वे उनकी बात सुनेंगे.

    follow whatsapp