राम मंदिर का निर्माण अच्छी बात है… प्राण प्रतिष्ठा से पहले डिंपल यादव का बड़ा बयान

यूपी तक

• 12:17 PM • 20 Jan 2024

Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण…

DIMPLE YADAV ALONG WITH HER HUSBAND AKHILESH YADAV

DIMPLE YADAV ALONG WITH HER HUSBAND AKHILESH YADAV

follow google news

Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए कई लोगों को निमंत्रण मिला है. वहीं मैनपुरी पहुंची समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बारे में पूछा तो उन्होंने अलग जवाब दिया.

यह भी पढ़ें...

राम मंदिर का निर्माण अच्छी बात है…

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने राम मंदिर को लेकर कहा कि, ‘अच्छा है कि राम मंदिर का निर्माण हो रहा है लेकिन आज भी धरातल पर जो लोगों की समस्या है उसकी ओर सरकार को काम करना चाहिए. युवा बेरोज़गार हैं. बिना शिक्षा के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता, अगर सरकार चाहती है कि समाज आगे बढ़े तो गांव-गांव में अच्छी शिक्षा की ओर सरकार को काम करना चाहिए.’ अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के सवाल पर कहा कि आने वाले समय में वह परिवार के साथ अयोध्या जाएंगी.

नहीं मिला निमंत्रण – डिंपल यादव

मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने आगे कहा कि ‘मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला है. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, जब भगवान बुलाते हैं तभी जाया जाता है। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि मेरा पूरा परिवार अयोध्या जायेगा. धर्म का उपयोग राजनीति के लिए नहीं होना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अच्छी बात है, लेकिन जो आज भी धरातल पर लोगों की समस्याएं हैं. सरकार को उस ओर कार्य करने की आवश्यकता है.

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी थी.

    follow whatsapp