दुबई में पाकिस्तानी टी-शर्ट पहन फंसा बरेली का कारोबारी, पुलिस से हो रही कार्रवाई की मांग

पाकिस्तानी टी-शर्ट के साथ बरेली के रहने वाले शराब कारोबारी संयम जायसवाल की दुबई से वायरल हुई एक तस्वीर ने जिले का पारा चढ़ा दिया…

UPTAK
follow google news

पाकिस्तानी टी-शर्ट के साथ बरेली के रहने वाले शराब कारोबारी संयम जायसवाल की दुबई से वायरल हुई एक तस्वीर ने जिले का पारा चढ़ा दिया है. बता दें कि जायसवाल ने दुबई में भारत-पाकिस्तान T-20 क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टी-शर्ट पहनी थी. अब इस मामले को लेकर बरेली में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बीजेपी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सीओ (सिटी) श्वेता यादव से मिलकर संयम जायसवाल के खिलाफ मुकदमा लिखने की तहरीर दी. वहीं, बीजेपी विधायक संजीव अग्रवाल ने भी मामले में कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें...

विश्व हिंदू परिषद ने मांग करते हुए कहा कि ‘तत्काल ऐसे देश विरोधी कृत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआई र होनी चाहिए.’ विश्व हिंदू परिषद के महानगर प्रमुख आशु अग्रवाल ने कहा कि जायसवाल के शराब बार के लाइसेंस कैंसिल किए जाने चाहिए. अग्रवाल ने मांग करते हुए कहा कि जायसवाल के पाकिस्तानी कनेक्शन और आर्थिक साम्राज्य की भी जांच होनी चाहिए.

वहीं, मामला को बढ़ता देख बीजेपी के कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने भी कठोर कार्रवाई की बात कही. विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा, “ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ पहले कभी कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए इनके हौसले बढ़े हुए हैं. इस मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.” उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने की बात कही है.

मामले के तूल पकड़ते ही संयम जायसवाल ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए खुद को सच्चा देशभक्त कहा है.

संयम ने हमें ये बताया-

जब यूपी तक ने संयम जायसवाल से बात की, तो उन्होंने बताया कि मैच के लिए वह देर से पहुंचे थे और भारत टीम की सारी टी-शर्ट बिक गई थीं. तभी उन्हें पाकिस्तानी टी-शर्ट बिकती दिखी, तो उन्हें शरारत सूझी और उन्होंने वह पहन ली. वह स्टेडियम में उसी टी-शर्ट में भारत के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. जिससे भौचके पाकितानी समर्थक चिढ़ने लगे. जायसवाल का दावा है कि थोड़ी देर बाद उनकी एक पाकिस्तानी महिला समर्थक से बहस भी हो गई, जिसका वीडियो उन्होंने यूपी तक से साझा किया है.

वहीं, विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी विधायक ने जायसवाल के कृत्य को देश का अपमान और भावनाओं को आहत करने वाला बताया है. मामले में एसएसपी बरेली अनिरुद्ध पंकज ने इसे दूसरे देश की धरती पर घटित मामला बता कर बोलने से मना कर दिया है.

बरेली: पुलिस ऑफिस के बाहर महिला ने दारोगा को चप्पल की माला से पीटा, सामने आई ये कहानी

    follow whatsapp