Politics News: अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो चुका है. रामलला अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हो चुके हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजुद रहे. इस दौरान जब पूरा देश राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देख रहा था, उसी दौरान राहुल गांधी एक मंदिर के बाहर बैठ कर रघुपति राघव राजा राम भजन गा रहे थे. राहुल अपने समर्थकों के साथ जमीन पर बैठकर राम भजन गा रहे थे.
ADVERTISEMENT
दरअसल भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी असम के श्री श्रीशंकरदेव मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया. इसके बाद राहुल गांधी अपने समर्थकों के साथ मंदिर के बाहर जमीन पर बैठ गए और राम भजन गाने लगे. इसकी वीडियो कांग्रेस के सोशल मीडिया से शेयर की गई है.
राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया?
कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी को श्री श्री शंकरदेव जी मंदिर में जाने से रोक दिया गया. सोशल मीडिया X पर कांग्रेस ने लिखा, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज असम में है. राहुल गांधी जी आज सुबह मंदिर में दर्शन करने जाने वाले थे. उनका यहां जाना पहले से तय था. अब BJP सरकार ने पुलिस लगाकर उन्हें मंदिर जाने से रोक दिया. आखिर मंदिर जाने से क्यों रोका जा रहा है? आस्था पर पहरा लगाने वाले ये कौन होते हैं?
राहुल ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर कहा, मुझे मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है. ये नहीं चाहते कि मैं मंदिर जाऊं. साफ है कि ‘ऊपर’ से आदेश आया है. उन्होंने आगे कहा, ‘श्री श्री शंकरदेव जी ने असम की सोच को सबसे अच्छी तरह से सबके सामने रखा है. वे हमारे गुरु हैं, हम भी उनके रास्ते पर चलते हैं. मैं जब यहां आया था, तब मैंने यहां मत्था टेकने का सोचा था. 11 तारीख को हमें आमंत्रण आया था, मगर फिर हमें कहा गया कि सब लोग जा सकते हैं, लेकिन राहुल गांधी नहीं जा सकते. मुझे जब भी मौक़ा मिलेगा, मैं जाऊंगा.
फिलहाल राहुल गांधी की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि राहुल गांधी की तरफ से अन्य कांग्रेस नेताओं ने मंदिर में जाकर दर्शन किए हैं. मगर राहुल गांधी मंदिर नहीं जा पाए हैं.
ADVERTISEMENT