उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार, 3 फरवरी को अपनी सरकार की ओर से किए गए कामों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश किया. इस दौरान सीएम योगी ने अपनी पीठ थप-थपाते को हुए कहा कि यूपी में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 5 सालों में कोविड प्रबंधन, कानून व्यवस्था और अर्थव्यवस्था समेत अन्य क्षेत्रों में ‘बेहतरीन’ काम किया है. सीएम योगी ने कहा, “5 वर्ष में यूपी ने कुछ मील के पत्थर गाड़े हैं.”
ADVERTISEMENT
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा,
“5 साल पहले यूपी की जनता के सामने बीजेपी ने कुछ संकल्प लिए थे. उन संकल्पों की दिशा में पिछले 5 सालों में बीजेपी के नेतृत्व की सरकार ने क्या कुछ किया है, उसकी रिपोर्ट देना भी मेरा परम दायित्व है.”
योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा, “5 साल के कार्यकाल की इस अवधी के दौरान 3 वर्ष की एक यात्रा हमारी वह है जिसमें…सरकार ने प्रदेश की छवि को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया, लेकिन अगले 2 वर्ष में महामारी कोरोना एक चुनौती बनकर सामने आई. हमारा सौभाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का कोविड प्रबंधन एक नजीर बना. आज इसी का परिणाम है कि देश का सबसे बड़ा आबादी वाला राज्य यूपी, देश के लिए सबसे बेहतरीन परिणाम देने में सफल रहा.”
सीएम योगी ने बताया, “यूपी में 18 वर्ष से अधिक शत प्रतिशत पात्र आबादी ने कोरोना की पहली डोज ले ली है. 70% से अधिक लोगों ने दूसरी डोज ली है. कुल मिलकर के 26 करोड़ 48 लाख 6 हजार 934 वैक्सीन की डोज अब तक यूपी में दी जा चुकी हैं.”
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की सेकेंड वेव को सफलतापूर्व नियंत्रित करने के बाद इसकी थर्ड वेब को भी पूरी तरह से नियंत्रित किया जा चुका है. आज 3 फरवरी को 41 हजार 471 सक्रिय केस हैं. 15 दिन में 60 हजार से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए हैं.”
सीएम योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश के 40 लाख श्रमिक जो रोजी-रोटी के लिए बाहर गए थे उन्हें सकुशल लाने का प्रबंधन और उनके भरण-पोषण का पूरा ध्यान हमारी सरकार ने पहली कोरोना वेव में किया था.”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “जिस उत्तर प्रदेश में पुलिस रिफॉर्म एक सपना था, क्योंकि कोई सोचता ही नहीं था. सत्ता में आने के बाद पुलिस राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा हो जाता था, हमने डेढ़ लाख पुलिस की निष्पक्ष तरीके से भर्ती का काम पूरा किया.”
सीएम योगी ने कहा, “1947 से 2017 तक यूपी की अर्थव्यवस्था छठे-सातवें स्थान पर चल रही थी…मात्र पांच वर्ष में ही इकोनॉमी को दूसरे स्थान पर लाने में हमें सफलता प्राप्त हुई है.”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “बीएसपी की सरकार के समय 364 दंगे प्रदेश में 5 साल के दौरान हुए थे. एसपी की सरकार के समय 2012-2017 के बीच 700 से अधिक बड़े-बड़े दंगे हुए, सैकड़ों लोग मारे गए. प्रदेश के अंदर 2017 से अब तक कोई भी दंगा नहीं, कोई आतंकी घटना नहीं हुआ.”
सीएम योगी ने दावा करते हुए कहा कि एसपी और बीएसपी की सरकार के दौरान यूपी में 29 चीनी मिलें बिकी थीं, गन्ना किसान बदहाल था, पिछले पांच साल के दौरान कोरोना के बावजूद कोई भी चीनी मिल नहीं बिकी. गन्ना किसानों को अब तक यूपी सरकार 1 लाख 57 हजार करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान कर चुकी है. हमनें 3 नई चीनी मिलें भी लगवाईं.
सीएम योगी ने कहा, “अगर पिछली सरकारों को देखें तो…तो उसमें कहीं न कहीं तुष्टिकरण की बू आती थी…महोत्स्व के नाम पर सिर्फ सैफई महोत्स्व था, लेकिन अब यूपी में अगर महोत्सव की बात आती है तो उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बात आती है…अयोध्या के दीपोत्सव, वृन्दावन-बरसाने का रंगोत्तसव, वाराणसी की देव दीपावली और भव्य कुंभ और दिव्य कुंभ की बात आती है.”
मुख्यमंत्री के योगी ने कहा, “मैं कह सकता हूं कि एसपी की सरकार का विकास, कहीं देखना हो तो और तो कहीं दिखाई नहीं देता, कब्रिस्तान की बाउंड्री तक जरूर दिखाई देता है.”
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा,
-
“ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी दूसरे नबंर पर आया है.”
-
“पिछले 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ, को आतंकी घटना नहीं हुई.”
-
“हर ग्राम पंचायत में महिला बीट पुलिसिंग की शुरुआत हुई है.”
-
“कोरोना में छात्रों को उनके घर ले जाने का काम हमने किया.”
-
“कोरोना के 10 करोड़ से अधिक टेस्ट सर्वाधिक यूपी ने किए.”
-
“आज प्रतिव्यक्ति वार्षिक आय 94 हजार रुपये तक पहुंचाने में सफल हुए हैं.”
-
“पहले इन्वेस्ट समिट में 4.5 लाख करोड़ के प्रस्ताव आए, जिनमें से 3 लाख करोड़ के एमओयू जमीन पर उतारे.”
-
“डिफेंस कॉरिडोर हम बना रहे हैं, लखनऊ में ब्रह्मोस बनाने का काम शुरू हो रहा.”
-
“1947 से लेकर 2017 तक यूपी में सिर्फ डेढ़ एक्सप्रेसवे बने थे.”
-
“यूपी में स्मार्ट सिटी अभियान आज देश में पहले नंबर पर है.”
-
“आज यूपी के सभी जिलों में विद्युत की बिना भेदभाव आपूर्ति की जा रही है.”
-
“आज लगभग 50 योजनाओं में यूपी देश में नंबर एक पर है, 2017 से पहले सिर्फ आबादी के मामले में नंबर एक पर था.”
UP विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अपराधियों पर बुल्डोजर चलेगा: CM योगी
ADVERTISEMENT