Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक और उसके भाई अशरफ (Atiq Ahmed Murder Case) की शनिवार रात गोली मार कर हत्या कर दी गई. दोनों को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. वहीं इस हत्याकांड पर कई सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं. वहीं अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अतीक अहमद पर बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
BJP सांसद वरुण गांधी ने दिया बड़ा बयान
अतीक-अशरफ की हत्या के बाद भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि, ‘मैं एक हिंदू हूं लेकिन मैं आज एक बात डंके की चोट पर कह रहा हूं कि आज जिस तरीके से एक समाज को डराया जा रहा है, वो देश के लिए ठीक नहीं है. देश तभी मजबूत होगा जब हिंदू-मुस्लिम मजबूत होगा.’ भाजपा सांसद ने आगे कहा कि, ‘मैं किसी अतीक क्रिमनल की बात नहीं कर रहा है.’
ये भी पढें – अतीक पर गोली चलाने वाले शूटर को गैंगस्टर सुंदर भाटी से मिली पिस्टल? ये कनेक्शन आया सामने
बता दें कि प्रयागराज में शनिवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर वारदात को अंजाम देने वाले तीन हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों हत्यारों से क्राइम ब्रांच की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले में नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं. अतीक-अशरफ के हत्या मामले में अब यह बात सामने आई है कि वारदात में शामिल सनी सिंह का पश्चिम उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर सुंदर भाटी से कनेक्शन है.
बताया जा रहा है कि हमीरपुर जेल में बंद रहने के दौरान सनी सिंह, सुंदर भाटी का करीबी हो गया था. इसके बाद जेल से छूटते ही सनी सुंदर भाटी के लिए काम करने लगा था. जानकारी के मुताबिक अतीक और अशरफ की हत्या में इस्तेमाल हुए पिस्टल भी सुंदर भाटी के होने की बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT