Danish Ali News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अमरोहा से सांसद दानिश अली भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वह लगातार रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसे बीच शनिवार को भी दानिश अली ने फिर एक बार रमेश बिधूड़ी का नाम लिए बगैर परोक्ष रूप से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए दानिश अली ने कहा, “स्वक्षता अभियान बहुत जरूरी है लेकिन उससे भी जरूरी है दिलों में भरी गंदगी को साफ करना! नरेंद्र मोदी जी चुप्पी तोड़िये और सफाई की शुरुआत संसद में हुए गंदे आचरण पर कठोर कार्रवाई से कीजिए! गली और सड़कों की सफाई का क्या फायदा जब लोगों के दिल नफरत की गंदगी से लबालब भरे हों.”
गौरतलब है कि भारत के चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-3’ की सफलता और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ विषय पर लोकसभा में चर्चा के दौरान 21 सितंबर को बिधूड़ी ने अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.
इसके बाद दानिश अली ने बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़़ी द्वारा उनके खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले में जवाबदेही और उचित दंड सुनिश्चित किया जाए, ताकि आगे सदन में ऐसी घटनाएं नहीं हों. प्रधानमंत्री को पत्र भेजने के बाद अली ने संवाददाताओं से कहा था कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री नफरत के खिलाफ बोलें.
ADVERTISEMENT