कृषि कानूनों को वापस लेकर केंद्र सरकार किसानों को दिवाली तोहफा दे तो बेहतर होगा: मायावती

भाषा

• 09:37 AM • 07 Nov 2021

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्‍पाद कर घटाए जाने के सरकार के फैसले का जिक्र करते…

UPTAK
follow google news

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्‍पाद कर घटाए जाने के सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि अगर तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेकर केंद्र सरकार देश के किसानों को भी दिवाली का तोहफा दे, तो बेहतर होगा.

यह भी पढ़ें...

बीएसपी प्रमुख ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी का नारा है, ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’. लेकिन लोग इस नारे को जुमला न मानकर इस पर कैसे विश्वास करें, जब देश के किसान तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लम्बे समय से तीव्र आन्दोलित और आक्रोशित भी हैं.’’

मायावती ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने तीन साल में पहली बार उत्पाद कर थोड़ा घटाकर लोगों को इस बार दिवाली पर कुछ राहत का तोहफा दिया है. उसी प्रकार दिवाली के बाद ही सही अगर तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेकर केन्द्र सरकार देश के किसानों को भी दिवाली का तोहफा दे देती है तो यह बेहतर ही होगा.’’

बता दें कि केंद्र सरकार ने दीपावली की पूर्व संध्‍या को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती की है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने वैट में पेट्रोल पर सात रुपये और डीजल पर दो रुपये की कटौती की है.

अखिलेश के बाद अब BJP का मायावती पर भी हमला, पूछा- ‘जिन्ना के मसले पर बुआ-बबुआ एक तो नहीं’

    follow whatsapp