Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम योगी ने राम मंदिर को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरे विश्व में रहने वाले सनातन धर्म के लोगों के लिए राहत भरी खबर है.
ADVERTISEMENT
जानिए क्या कहा सीएम योगी ने
गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर का आयोजन, पूरी दुनिया में जहां भी सनातन धर्मावलंबी रहते हैं. उनके लिए राहत भरी खबर है. सीएम योगी ने आगे कहा, जहां भी सनातन धर्मावलंबी लोगों को तलवार और तोप के बल पर डराया गया, उन सभी के लिए ये राहत भरी खबर है. 500 साल बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है.
500 साल बाद श्रीराम अपने मंदिर में होंगे विराजमान
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 500 साल के बाद श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे. अयोध्या का राम मंदिर लोगों के लिए नई आशा की किरण है.
राम मंदिर के साथ ही 500 साल पुराना विवाद खत्म
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी के दिन राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होगा. इस दौरान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही देश के करीब 500 साल पुराने धार्मिक और राजनीतिक विवाद का खात्मा हो जाएगा.
माना जाता है कि करीब 500 सालों से अयोध्या का विवाद चल रहा है. 2019 में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कानूनी तौर पर ये विवाद खत्म हो गया था. अब मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद ये विवाद हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दफ्न हो जाएगा.
ADVERTISEMENT