महाराष्ट्र में गुरुवार को तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर यूपी समेत पूरे देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आई है. बुधवार को उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. महाराष्ट्र में हुए इस सत्ता परिवर्तन के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. सीएम योगी ने ट्वीट कर एकनाथ शिंदे को बधाई दी है.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘श्री एकनाथ शिंदे जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई! आपके कुशल नेतृत्व में राज्य सुशासन के सुपथ पर चलकर विकास के नए मानक स्थापित करेगा. आपके स्वर्णिम कार्यकाल हेतु मंगलकामनाएं.’ सीएम योगी के अलावा पीएम मोदी ने भी महाराष्ट्र की नई सरकार को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई देते हुए कहा कि शिंदे का समृद्ध राजनीतिक, प्रशासनिक और विधायी अनुभव रहा है. उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे विश्वास है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र को और ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में काम करेंगे.’
आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना विधायकों के विद्रोह ने उद्धव ठाकरे की महाविकास अघाड़ी सरकार को अल्पमत में ला दिया था. बुधवार को जब सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, तो उद्धव ठाकरे का इस्तीफा सामने आ गया. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर सीएम बनेंगे.
हालांकि फडणवीस ने उस समय सबको चौंका दिया जब उन्होंने सीएम के तौर पर शिंदे के नाम की घोषणा की. फडणवीस ने यह भी घोषणा की थी कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे लेकिन बाद में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई घोषणा करते हुए कहा कि फडणवीस नई मंत्रिपरिषद का हिस्सा होंगे. इसके बाद देंवेंद्र फडणवीस ने भी शिंद के साथ डिप्टी सीएम के पद पर शपथ ली.
ADVERTISEMENT