राजस्थान के तिजारा में CM योगी बोले- ‘तालिबान का उपचार बजरंगबली का गदा ही है’

यूपी तक

01 Nov 2023 (अपडेटेड: 01 Nov 2023, 12:21 PM)

राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. बता दें कि आज यानी बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा के प्रचार के लिए राजस्थान पहुंचे.

uptak

uptak

follow google news

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. बता दें कि आज यानी बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा के प्रचार के लिए राजस्थान पहुंचे. भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने अलवर की तिजारा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और विपक्षी पार्टियों पर तंज के तीर-ओ-नश्तर छोड़े. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘तालिबान का उपचार बजरंगबली का गदा ही है.’ उन्होंने कहा कि तालिबानी मानसिकता को खत्म करना है और राष्ट्रवाद को जिताना है.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने कहा, “तालिबान का उपचार तो बजरंगबली की गदा ही है…देख रहे हैं न इस समय गाजा में इजरायल तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचलने का काम कर रहा है. सटीक तरीके से बिल्कुल…सटीक निशाना मार मार कर कुचल रहा है.”

    follow whatsapp