हमने साबित किया कि UP दंगामुक्त हो सकता है, जो एक बड़ी उपलब्धि है: CM योगी

यूपी तक

• 02:24 AM • 28 Apr 2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा, “विगत पांच वर्षों में हमने अनेक चुनौतियों का सामना किया है. हमें एक बीमारू प्रदेश मिला था, स्थिति…

UPTAK
follow google news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा, “विगत पांच वर्षों में हमने अनेक चुनौतियों का सामना किया है. हमें एक बीमारू प्रदेश मिला था, स्थिति बिगड़ी हुई थी, अराजकता थी, दंगों की संस्कृति थी. ऐसे में टीम यूपी ने लगातार प्रयास कर एक नई कार्यसंस्कृति तैयार की और हमने साबित किया कि उत्तर प्रदेश दंगामुक्त हो सकता है.”

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने कहा कि यह साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश साम्प्रदायिक सौहार्द का उदाहरण बन सकता है और यह बड़ी उपलब्धि है.

दरअसल, मुख्यमंत्री ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मण्डल, जनपद, तहसील और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था और अन्य विषयों के संबंध में समीक्षा बैठक की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता को शासन की नीतियों का समुचित लाभ दिलाने, राज्य के समग्र विकास और प्रदेश की छवि बदलने में फील्ड में तैनात अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

सीएम योगी ने कहा कि विगत पांच वर्षों में हमने अनेक चुनौतियों का सामना किया है. उन्होंने कहा कि हमें एक बीमारू प्रदेश मिला था, हमने साबित किया कि उत्तर प्रदेश दंगामुक्त हो सकता है और साम्प्रदायिक सौहार्द का उदाहरण बन सकता है जो एक बड़ी उपलब्धि है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

कोरोना पर PM मोदी ने की बैठक, जानिए CM योगी ने UP की स्थिति के बारे में क्या बताया?

    follow whatsapp