UP में कांग्रेस ने इन 23 सीटों की सपा से की डिमांड, कुछ ऐसी जिन्हें देख अखिलेश चौंक जाएंगे!

खबर मिली है कि कांग्रेस ने यूपी में समाजवादी पार्टी से 23 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है और अपनी एक लिस्ट भी सौंपी है….

UPTAK
follow google news

UP Poltical News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. बात अगर 80 लोकसभा वाले राज्य उत्तर प्रदेश की करें तो यहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लेकर समूचा विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गया है. हर पार्टी उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहती है. इसकी सीधी और साफ वजह यही है कि जो पार्टी यूपी में ज्यादा सीटें जीतेगी, उसकी राह ‘दिल्ली की सत्ता’ के लिए आसान हो जाएगी. इस बीच विपक्षी पार्टियों के समूह ‘इंडिया’ से एक अहम खबर निकलकर सामने आई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के बैनर तले समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल मिलकर लड़ रही हैं. खबर मिली है कि कांग्रेस ने यूपी में समाजवादी पार्टी से 23 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है और अपनी एक लिस्ट भी सौंपी है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस ने 2 कैटिगरी में बांटी अपनी सीटें

सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस ने यूपी में सपा को उन 23 सीटों की लिस्ट सौंपी है, जिनपर वह लड़ना चाहती है. इन 23 सीटों को कांग्रेस ने दो पार्ट में बांटा है. पहले पार्ट में 14 सीटों को ‘A’ कैटेगरी में रखा गया है. वहीं, बाकी 9 सीटों को ‘B’ कैटिगरी में डाला गया है. मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की इस सूची को प्रियंका गांधी, अजय राय, अविनाश पांडेय समेत अन्य नेताओं ने मिलकर तैयार किया है. ऐसी चर्चा है कि इस सूची में कुछ ऐसी सीटें की मांग है, जिन्हें देख अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले सपा कैंप में हलचल मच सकती है.

कांग्रेस ने की 23 में इन सीटों की मांग

मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने सहारनपुर/बिजनौर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, वाराणसी, फर्रुखाबाद, महराजगंज, बाराबंकी, कानपुर सीटों की मांग की है. ऐसी चर्चा है कि सहारनपुर या बिजनौर सीट से कांग्रेस इमरान मसूद को टिकट दे सकती है. फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद और महराजगंज सीट से सुप्रिया श्रीनेत चुनाव मैदान में उतर सकती हैं.

इन सीटों को लेकर हो सकता है विवाद

कांग्रेस ने सपा से बलिया, डुमरियागंज, झांसी, खीरी, बरेली, मुरादाबाद सीटों की मांग की है. आपको बता दें कि पिछले काफी समय से कांग्रेस की स्थिति बुंदेलखंड इलाके में अच्छी नहीं रही है. इसके बावजूद कांग्रेस ने बुंदेलखंड की झांसी सीट की मांग की है. इसके अलावा, कांग्रेस ने मुरादाबाद सीट की भी डिमांड की है, जबकि यहां वर्तमान में डॉ. एसटी हसन सपा की टिकट से सांसद हैं. इन सीटों की डिमांड के पीछे कांग्रेस का तर्क यह है कि साल 2009 के लोकसभा चुनाव में उसने इन सीटों पर फतह हासिल की थी.

क्या सपा देगी कांग्रेस को 23 सीटें?

सियासी जानकारों की मानें तो सपा, कांग्रेस को 23 सीटें देने के मूड में नहीं दिख रही है. चर्चा है कि सपा अधिक से अधिक कांग्रेस को 15 से 16 सीट दे सकती है. वहीं, खबर यह भी है कि कांग्रेस 23 सीट से बहुत ज्यादा कम्प्रोमाइज करने के मूड में नहीं है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यूपी में सपा और कांग्रेस का किस तरीके से सीटों का बंटवारा होता है.

    follow whatsapp