2 फरवरी को पीएम मोदी से मुलाकात और आठ दिन बाद पार्टी से बाहर का रास्ता, प्रमोद कृष्णम पर कांग्रेस ने कही ये बात

यूपी तक

• 08:44 AM • 11 Feb 2024

कांग्रेस ने यूपी में पार्टी के बड़े नेता और श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर ​​​​आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) को 6 साल के लिए निकाल दिया है.

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : कांग्रेस ने यूपी में पार्टी के बड़े नेता और श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर ​​​​आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) को 6 साल के लिए निकाल दिया है. कांग्रेस नेअनुशासनहीनता को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. बता दें कि ​​​​आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हाल ही में पीएम मोदी से दो फरवरी को मुलाकात की थी और उनकी जमकर तारीफ की थी. साथ ही अन्य कैबिनेट मंत्रियों से भी मुलाकात की थी. 

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस ने कही ये बात

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी करके ​​​​आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से बाहर निकालने की जानकारी दी है. वेणुगोपाल ने कहा कि अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयान देने की शिकायत आ रही थी. इसी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने के यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब सवाल है कि क्या आचार्य प्रमोद कृष्णम अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हुआ एक्शन

बता दें कि बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम लंबे समय से कांग्रेस पर ही हमलावर थे. वह अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर ले रहे थे. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में कुछ बड़े नेता ऐसे हैं, जिन्हें हिंदू शब्द से ही नफरत है. कुछ कांग्रेसी ऐसे नेता हैं, जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं, बल्कि भगवान राम से भी नफरत है. वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 2 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने PM मोदी को कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम में आने का न्योता दिया था. इसके बाद 6 फरवरी को प्रमोद कृष्णम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे. जिसके बाद से आचार्य प्रमोद कृष्णम पर कांग्रेस के तेवर और ज्यादा तल्ख हो गए थे.

    follow whatsapp